How to earn money from google play in hindi. Play store से पैसे कैसे कमाते हैं? Play store से पैसा कमाने का full details के साथ जानकारि| Play store क्या है और google play store से पैसे कैसे कमाते हैं, उसके बारे में जानना चाहते हैं तो ये article को पढने के बाद आपको जरूर थोडा बहत मदद मिल जाएगा|
Online application बनाने बाला platform का list:-
यहां पर बताया गया platform कि मदद से आप बहत ही आसानी से अपना खुदका application बना सकते हो|
Play store एक बहत बडा application storage platform है| यहां पर हर दिन करोडों application install होता रहता है| ऐसे में आगर आप भी यहां पर अपना application को public करते हैं तो, बहत आसानी से अपना application को लाखों लोगों तक पहचा सकते हो| आपका application को जितना ज्यादा लोग इस्तेमाल करेंगे, उतना ही ज्यादा आप पैसा कमा सकते हो|
------- ------ ------
आगर आप online से पैसा कमाना चाहते हो इन article को जरूर पढें|
Most related article :-
इन्टरनेट कि दुनिया में Ad network से पैसा कमाई होता है| आप अपने application को monotize करने के लिए, अपने application में ad लगाना पडता है| अपने application पर ad लगाने के लिए Admob पर एक code दिया जाता है, उस code को अपने application पर लगाने से, अपने application में Ad दिखता है| जिसके बजह से पैसा कमा सकते हैं| Admob account अपने application पर ad लगाने के लिए मदद करता है| आपका Admob account पर जब 100 dollar हो जाएगा तब आप उस पैसे को अपने bank account पर transfer कर सकते हो|
Admob account भी एक google का platform है| Admob account से direct bank account पर पैसा transfer नहीं कर सकते हो| आप जब भी अपना Admob account बनाओगे तब automatically एक adsense account बन जाएगा| क्यों कि Admob और Adsense account दोनों ही google का platform है| आप Admob से जितना भी पैसा कमाओगे वो सब automatic adsense account में transfer हो जाएगा| हमको adsense account पर कुछ करना नहीं होता है| Adsense account पर हमको सिर्फ अपना bank details को डालना पडता है और जब भी adsense account में 100 dollar हो जाता है तो, उस महीने का 21 से 28 तारिख के अन्दर सब पैसा को अपने bank account में transfer कर दिया जाता है| Adsense account से आप अपने पैसा को manually transfer नहीं कर सकते हो, हमारा सभी पैसा 21 से 28 तारिख के अन्दर अपना bank account में automatically transfer हो जाता है| हमको वहां पर कुछ भी करना नहीं पडता है, सब कुछ automatic काम करता है|
हम तो आपना apps बना लेते हैं, लेकिन उसे आगर कोई इस्तेमाल करेगा तोहि हम को application के मदद से earning होगा| तो ऐसे में आपको अपना apps इस्तेमाल करने के लिए लोगों को बताना पड़ेगा| यहां अपना application को लोगों के सामने play store पहुंचाता है| हम आगर खुद से अपना apps को प्रचार करना चाहेंगे तो ये कभी भी सफल नहीं हो पाएगा|लेकिन play store एक ऐसा apps store platform है जहां लोग खुद apps को ढुन्ढते हुए आते हैं|Google play store हमारा apps को करोडों लोगों के सामने पहुंचाने में मदद करता है| Google play store के बिना हम कभी भी ज्यादा पैसा नहीं कमा पाएगें| इसी लिए आगर आप apps development करते हैं तो google play store apps developers account जरूर बनाएं|
दोस्तों मुझे लगता है कि मेरा share किया हुवा जानकारी आपको अच्छा लगा होगा| में हमेसा आप सभी के पास अच्छे से अच्छे जानकारी पहचाने कि कोशिस करता हूं| दोस्तों मेरा share किया हुवा जानकारी कैसा लगा, उसके बारे में comment box कि मदद से बता सकते हो|
What is play store in hindi? Play store क्या हैं?
Play store एक storage platform है| Play store google का ही एक platform है| Play store एक ऐसा platform है जहां सभी app developers आपना application को public करके आसानी के साथ पैसा कमा सकते हैं| आज कि समय में google play store दुनिया का No.1 apps store platform है|Google play store से पैसा कैसे कमाए?
दोस्तों आपको में यहां पर एक बाद को बिलकुल clearly बता देना चाहता हूं कि, आगर आप apps developers हैं तो ही आप play store से पैसा कमा पाएगें| लेकिन इन्टरनेट पर बहत सारे platform है जहां पर आप बहत ही आसानी से application बना सकते हो| Play store से पैसे कमाने के लिए सबसे पेहले आपको apps बनाने के बारे में सिखना जरुरी है| आगर आप android application development करना जानते हैं, तो आप बहत ही आसाानी से play store के मदद से लाखों करोड़ों रुपया कमा सकते हो|![]() |
Earn money online |
कौन कौन platform कि मदद से आप online अपना खुदका application बना सकते हो?
यहां पर आपको ऐसे कुछ platform के बारे में बताया गया है, जहां पर बहत आसानी से अपना application develop कर सकते हो|Online application बनाने बाला platform का list:-
- www.appsgeyser.com
- www.appypie.com
- www.thunkable.com
- www.makeroid.com
- www.theappbuilder.com
- www.gamesalad.com
- www.infinitemonkeys.com
यहां पर बताया गया platform कि मदद से आप बहत ही आसानी से अपना खुदका application बना सकते हो|
Play store पर android application क्यों public करते हैं?
Play store एक बहत बडा application storage platform है| यहां पर हर दिन करोडों application install होता रहता है| ऐसे में आगर आप भी यहां पर अपना application को public करते हैं तो, बहत आसानी से अपना application को लाखों लोगों तक पहचा सकते हो| आपका application को जितना ज्यादा लोग इस्तेमाल करेंगे, उतना ही ज्यादा आप पैसा कमा सकते हो|
Google play store से पैसा कमाने के लिए आपके पास क्या क्या होना चाहिए|
Play store पर कहिं भी ऐसे feature नहीं दिया गया है, अपना application को monetize करने के लिए| आप अपना application को monotize करने के लिए एक Admob account कि जरुरत होता है| और एक बाद आप कोई भी application को play store में direct public नहीं कर सकते हो| आप अपने application को play store में public करने के लिए आपको एक play store App developers account बनाना पडेगा|------- ------ ------
आगर आप online से पैसा कमाना चाहते हो इन article को जरूर पढें|
Most related article :-
- How to earn money online in hindi.
- Online earning ke liye sabse best platform.
- Mobile phone se paisa kaise kamaye.
- Whatsapp se paisa kaise kamaye, whatsapp se paisa kamane ka tarika.
- Android apps bana kar ghar baithe internet se paise Kaise kamaye.
Admob account क्या है?
Admob account के मदद से आप अपना application को monotize कर सकते हो और अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो| Admob account बनाने के लिए आपके पास एक email id होना बहत ही जरुरी है| Admob पर अपना account बनाना बहत ही आसान है| आपको सिर्फ नाम, email id, password, country और अपना address को डालना पडता है, एक Admob account बनाने के लिए|इन्टरनेट कि दुनिया में Ad network से पैसा कमाई होता है| आप अपने application को monotize करने के लिए, अपने application में ad लगाना पडता है| अपने application पर ad लगाने के लिए Admob पर एक code दिया जाता है, उस code को अपने application पर लगाने से, अपने application में Ad दिखता है| जिसके बजह से पैसा कमा सकते हैं| Admob account अपने application पर ad लगाने के लिए मदद करता है| आपका Admob account पर जब 100 dollar हो जाएगा तब आप उस पैसे को अपने bank account पर transfer कर सकते हो|
Google play store से पैसा कमाने के लिए play store apps developers account कैसे बनाएं?
आपको पता चल गया है कि play store से पैसा कमाई नहीं होता है| आप सिर्फ Admob account के जरिए अपना application से पैसा कमा सकते हो| Play store सिर्फ अपने application को दूसरे लोगों के पास पहचाने के लिए मदद करता है| अपना application को play store में public करने के लिए एक play store app developers account बनाना पडता है| Simple सा process है एक play store apps developers account बनाना| Developers account बनाने के लिए play store apps developers account का official website में जाके सिर्फ अपना information डाल कर sign up करना होता है| लेकिन play store apps developers account बनाने के लिए हमको 25 dollar पैसा pay करना पडता है|आप अपना कोई भी card 💳 से online tranjection करके पैसा pay करना पडता है| लेकिन इस में भी कुछ खास बात है| खास बात ये है की play store apps developers account बनाने के लिए सिर्फ एक बार 25 dollar पैसा pay करना पडता है और उसे आप ज़िन्दगी भर इस्तेमाल कर सकते हैं| आप सिर्फ एक account पर जितना चाहे उतना application public कर सकते हो|Google play store से पैसा कैसे कमाते हैं?
यहां आप सभी clearly जान लीजिए की play store हमको कहिं से भी पैसा नहीं देता है| आगर आप online से पैसा कमाने के लिए थोडा बहत भी intresterd हैं, तो आपको जरूर पाता होगा की online में सिर्फ Ad network के जरिए से पैसा कमा सकते हैं|यहां भी ठीक उसी type के होता है| आप एक Admob account बना के अपने apps के अन्दर Admob से Ad लगा कर उस apps को play store apps developers account में public करना पडता है| यहां हमारा apps को सुरखित् रखने के लिए हम अपना apps को play store apps developers account में डालते हैं|लेकिन ये मत सोचिये की Admob किसी दूसरे company का है| Adamob भी google का ही एक Ad network platform है| आपका application को जितना ज्यादा लोग इस्तेमाल करेगे, उतना ज्यादा आप पैसा कमाओगे| आप जितना भी पैसा कमाओगे वो सब पैसा Admob account पर आएगा और आप उसे direct अपने bank account में transfer कर सकते हो|Admob account से bank में पैसा transfer कैसे करते हैं?
--------Admob account भी एक google का platform है| Admob account से direct bank account पर पैसा transfer नहीं कर सकते हो| आप जब भी अपना Admob account बनाओगे तब automatically एक adsense account बन जाएगा| क्यों कि Admob और Adsense account दोनों ही google का platform है| आप Admob से जितना भी पैसा कमाओगे वो सब automatic adsense account में transfer हो जाएगा| हमको adsense account पर कुछ करना नहीं होता है| Adsense account पर हमको सिर्फ अपना bank details को डालना पडता है और जब भी adsense account में 100 dollar हो जाता है तो, उस महीने का 21 से 28 तारिख के अन्दर सब पैसा को अपने bank account में transfer कर दिया जाता है| Adsense account से आप अपने पैसा को manually transfer नहीं कर सकते हो, हमारा सभी पैसा 21 से 28 तारिख के अन्दर अपना bank account में automatically transfer हो जाता है| हमको वहां पर कुछ भी करना नहीं पडता है, सब कुछ automatic काम करता है|
हमको पैसा कमाने के लिए google play store कैसे मदद करता है?
हम तो आपना apps बना लेते हैं, लेकिन उसे आगर कोई इस्तेमाल करेगा तोहि हम को application के मदद से earning होगा| तो ऐसे में आपको अपना apps इस्तेमाल करने के लिए लोगों को बताना पड़ेगा| यहां अपना application को लोगों के सामने play store पहुंचाता है| हम आगर खुद से अपना apps को प्रचार करना चाहेंगे तो ये कभी भी सफल नहीं हो पाएगा|लेकिन play store एक ऐसा apps store platform है जहां लोग खुद apps को ढुन्ढते हुए आते हैं|Google play store हमारा apps को करोडों लोगों के सामने पहुंचाने में मदद करता है| Google play store के बिना हम कभी भी ज्यादा पैसा नहीं कमा पाएगें| इसी लिए आगर आप apps development करते हैं तो google play store apps developers account जरूर बनाएं|
Most important:-
Admob account और Adsense account दोनो ही एक platform है| Admob में हमारा जोभि earning होता है, वो सब automatically adsense account में transfer हो जाता है और आप adsense account से direct अपने bank account में transfer कर सकते हो|अपना application के मदद से ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाने के लिए क्या करे?
इस article में आपको बताया गया है कि, आपका application को जितना ज्यादा लोग इस्तेमाल करेंगे, उतना ही ज्यादा पैसा income होगा| इसी लिए हमको अपना application को ज्यादा से ज्यादा फैलाना पडेगा| हम अपना application को जितना ज्यादा फैलाएगे या promotion कराएंगे उतना ही ज्यादा लोग हमारे application के बारे में जान पाएंगे| जब हमारा application नयां नयां होता है, तब उसे कोई नहीं जानते, जिसके लिए हमारा income भी थोडा कम होता है| जैसे जैसे हमारा application फैलता जाता है, वैसे ही हमारा income भी बढते चाला जाता है|अपना application को promotion कैसे करवाएं?
आगर आप चाहते हो कि ज्यादा से ज्यादा पैसा कमइ हो, तो अपना application को promote करना बहत ही जरुरी है| आप अपने application को promote करवाने के लिए social media का इस्तेमाल कर सकते हो| आप whatsapp, facebook सभी social site पर अपना application के बारे में थोडा information डाल कर उसका link को share कर सकते हो| जिसके बजह से बहत सारे लोग अपने application के बारे में जान पाएंगे और आपका income भी ज्यादा से ज्यादा हो पाएगा|Conclusions :-
Google play store se paisa kaise kamaye?दोस्तों मुझे लगता है कि मेरा share किया हुवा जानकारी आपको अच्छा लगा होगा| में हमेसा आप सभी के पास अच्छे से अच्छे जानकारी पहचाने कि कोशिस करता हूं| दोस्तों मेरा share किया हुवा जानकारी कैसा लगा, उसके बारे में comment box कि मदद से बता सकते हो|
अभी LockDown में लोगों के पास काफ़ी बढ़िया Opportunity है लोगों के पास जिससे घर बैठे पैसा कमाए? आपका ये पोस्ट सबके काम आएगा ।
ReplyDeleteSir bhout hi acchi advice di h thanks
ReplyDeleteNice advies sir
ReplyDeleteVery nice sir praud of you
ReplyDelete